Jasprit Bumrah lost the top spot in latest ICC ODI Rankings for bowlers which was announced on Wednesday. In the batting charts, India skipper Virat Kohli and vice-captain Rohit Sharma continue to hog the top two positions respectively.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब गेंदबाजी का नुकसान उठाना पड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की। 45 अंकों के नुकसान के साथ बुमराह को अपनी टॉप रैंकिंग गंवानी पड़ी है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
#ICCODIRankings #JaspritBumrah #TrentBoult